घमन्त बस्ती में निःशक चिकित्सा एवं जांच शिविर

धौलपरके परिषद धौलपर चिकित्सा सहयोगी दीपक दारा लगाये निःशुल्क वितरित की गई। शिविर धौलपर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा सप्ताह के दौरान चिकित्सा विभाग एवं घुमन्तु कार्य परिषद द्वारा घमन्त बस्ती आवासन मंडल धौलपर में दिनांक 6 सितम्बर को निःशल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर लगाया गया जिसमें डा ललित मंगल के साथ उनकी टीम में सहयोगी रहे अवनीश परमार मोहिन खान दीपक सोनी एएनएम रीना गडिया आदि के दारा बच्चों को करेला खसरा के टीके लगाये तथा 200 मरीजों की जांच कर उन्हें लगाये तथा 200 मरीजों की परामर्श और दवाईयां निःशुल्क वितरित की गई। शिविर के प्रारम्भ में अशोक सिंघल और देवकीनन्दन जी सेवा सप्ताह के दौरान चल रहे सेवा कार्यों के बारे में बताया। शिविर प्रातः 930 से दोपहर 12 बजे तक चला शिविर के दौरान बीच में स्वयं मख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा गोपाल गोयल ने आकर शिविर की व्यवस्थाओं को देखा और चिकित्सा टीम को आवश्यक निर्देश दियाबाद में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. चेतराम मीणा जी भी डा. कोठारी डा. अखलेश गर्ग प्रियंका त्रिपाठी के साथ शिविर में पहुंचे स्थानीय कार्यकर्ता रमेश लोहार के साथ साथ घुमन्तु परिषद के जिला संयोजक अशोक सिंघल, ललित कुलश्रेष्ठ, नेमीचन्द्र जी. मंजीत जी नेमीचन्द्र जी. मंजीत जी. गोयल, विश्वेन्द्र जी, संध्या सिंघल, मुन्नी देवी डा. अमित गोयल, विश्वेन्द्र जी, पूस जी के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।