भारत विकास परिषद द्वारा ज्ञानदीपपब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन

(बाड़ी संवाददाता एल.एन. बंसल) स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की उपराष्टपति और दसरे राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकष्णन की जयंती पर आज ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में भारत विकास द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने जीवन काल में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया आज हम सब भारतवासी याद रखे हैं और उनकी याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम के शुरूआत में सभी अध्यापकों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया आज के इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष, डा शिवदयाल मंगल प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुनील गर्ग, भारत विकास पषिद बाड़ी के अध्यक्ष हरिओम बंसल, सचिव मदन मंगल, शिक्षक दिवस कार्यक्रम की संयोजका अर्चना मंगल, अनिल मंगल दीपक सिंघल, रामनिवास गोयल, सुमन बसंल इत्यादि लोग उपस्थित रहे प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि जीवन में सबसे बड़ा स्थान गुरू का ही होता है गुरू ईश्वर से भी बड़ी स्थान रखते हैं और हमें गुरूओं का ही हमेशाा सम्मान करना चाहिए। शाखा अध्यक्ष हरिओम बंसल ने बच्चों को जीवन जीने के। तरीके बताये कि किस तरह भविष्य में सफलता पाई जा सकती हैअर्चना मंगल बच्चों को शिक्षकों को आज के इस पावन पर्व पर बहुत बहुत बधाई दी तथा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय के बारे में बताया कि उनका जन्म सितंबर 1888 को चेन्नई र से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित एक छोटे से कस्व तिसताण महुआ था उनक पिता कस्बे तिरूताणी में हुआ था उनके पिता का नाम सर्वपल्ली वी. रामास्वामी और माता का नाम श्रीमती सीता झा था। ज्ञानदीप पब्लिक सैकेण्डरी स्कूल के डयरेक्टर अजय गर्ग ने सभी शिक्षकों व परिषद के सभी पदाधिकारियें का आभार व्यक्त किया कि उनके प्रयासों से इतने सुंदर कार्यक्रम का आयोजन ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।