घुमन्त समाज का अभिन्न अंग

धौलपुर। जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी छावनी में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार घुमंतु, बंजारे परिवार के लगभग 20 छात्र छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रवेश दिलाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रमिला श्रीवास्तव अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर रहीकार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के गया। कार्यक्रम में प्रमिला साथ हआ एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया। कार्यक्रम में प्रमिला श्रीवास्तव ने कहा कि बालक की प्रथम पाठशाला मां होती है। बालक की शिक्षा में मा, परिवार समाज का योगदान रहता है एवं घुमन्तु समाज के अभिन्न अंग के रूप में कार्य करता है। प्रत्येक बालक विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ खेल में भी रूचि रखते है। जो बालक के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। शिक्षा मानव जीवन की उन्नति में सहायक है। शिक्षा से ही हम अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र का विकास कर सकते हैं। कार्यक्रम प्रभारी अंजली पाल द्वारा सभी प्रवेशित बच्चों का माल्यार्पण कर खागत किया। उन्होंने कहा कि घुमन्तु समाज हमेशा से ही शिक्षा से हमेशा वंचित रहा है। घुमन्तु समाज के छात्र छात्राओं में अपार सम्भावना विद्धमान है बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है ताकि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हए प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि घुमन्तु समाज के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य नही है बल्कि इन पर विशेष ध्यान की आवश्यकता है। विद्यालय परिवार की ओर से निःशुल्क पाठयक्रम, बैग एवं अन्य शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई।